24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में पांच साल से कम उम्र के 2.8 फीसदी बच्चे मोटापा के शिकार, WHO कर रहा आगाह, डॉक्टरों ने दिया ये मंत्र

Obesity In Children: झारखंड में पांच साल से कम उम्र के 2.8 फीसदी बच्चे मोटापा के शिकार हैं. डब्ल्यूएचओ का मानना है कि मोटापा महामारी बनने जा रहा है. इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

Obesity In Children: रांची, राजीव पांडेय-नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएफएचएस-पांच) के अनुसार, झारखंड में पांच साल से कम उम्र के 2.8 फीसदी बच्चे मोटापा के शिकार हैं. यह चिंता का विषय है क्योंकि यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. एनएफएचएस-चार में 1.5 फीसदी बच्चे मोटापा के शिकार थे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मोटापा को लेकर आगाह किया जा रहा है कि यह अगली महामारी हो सकती है. ऐसे में राज्य के बच्चों को बचाना बेहद जरूरी हो गया है. विशेषज्ञों का भी मानना है कि इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

11.9 फीसदी महिला और 15.1 फीसदी पुरुष मोटापा के शिकार


एनएफएचएस-पांच (वर्ष 2020-21) के अनुसार, राज्य में 15 से 49 साल के पुरुष व महिला भी मोटापा के शिकार हो रहे हैं. यह आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में वर्ष 2020-21 में 11.9 फीसदी महिलाएं मोटापा का शिकार हुई हैं.वहीं, पुरुषों का आंकड़ा 15.1 फीसदी है. वहीं, एनएफएचएस-चार (वर्ष 2015-16) के अनुसार, 10.3 फीसदी महिलाएं व 11.1 फीसदी पुरुष मोटापा के शिकार थे.

प्रधानमंत्री भी दे रहे मोटापा कम करने की सलाह


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोगों को मोटापा से बचने की सलाह दे रहे हैं. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इसके लिए आह्वान किया है. वहीं, खाने में तेल की मात्रा कम करने की बात कही. इस कार्यक्रम के बाद उद्योगपति और नामी फिल्मी चेहरे को इस अभियान में शामिल होने के लिए नामित किया गया है.

मोटापा से हो सकती हैं कई समस्याएं- डॉ अनिताभ कुमार


शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनिताभ कुमार कहते हैं कि बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है. इसके कई कारण हैं. शहरी बच्चों में मोटापा ज्यादा देखा जा रहा है. ओपीडी में जितने बच्चे आते हैं, उसमें 10 फीसदी तो मोटापा के शिकार होते ही हैं. बीमारी की बात की जाये, तो मोटापा होने से बच्चों को भी हार्ट, बीपी, डायबिटीज और गैस्ट्रिक की समस्या हो सकती है.

मोटापा हर बीमारी की जड़ है-डॉ विद्यापति


रिम्स के मेडिसीन के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ विद्यापति कहते हैं कि मोटापा तो हर बीमारी की वजह है. इससे डायबिटीज और बीपी की समस्या हो सकती है. इन दो बीमारियों के कारण हार्ट की समस्या होने की आशंका बढ़ जाती है. इससे बचाव के लिए संयमित जीवनशैली अपनानी चाहिए. जंक फूड और तेल से बने खाद्य पदार्थ से बचना चाहिए. नियमित व्यायाम और योग करना चाहिए.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel