26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल इंडिया के अधिकारियों ने किया केज कल्चर का निरीक्षण

कोल इंडिया की छह आनुषंगिक कंपनियों के अधिकारियों ने सोमवार को तुमांग में केज कल्चर का निरीक्षण किया.

खलारी. कोल इंडिया की छह आनुषंगिक कंपनियों के अधिकारियों ने सोमवार को तुमांग में केज कल्चर का निरीक्षण किया. अधिकारियों का दल ने एनके एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता के साथ केज कल्चर सहित कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. दल के लोग खिलान धौड़ा स्थित केज कल्चर गये, अधिकारी नौ नंबर स्थित केज कल्चर का बाहर से ही निरीक्षण किया. अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से केज कल्चर के संचालन, मछली पालन, मछलियों को चारा, उत्पादन व मार्केटिंग की व्यवस्था और आय की जानकारी ली. समिति के अध्यक्ष बालेश्वर गंझु ने समिति के संचालन की जानकारी दी. कहा कि सीसीएल की बंद खदानों में मत्स्य विभाग के द्वारा इस केज कल्चर से मछली पालन कर रोजगार से जोड़ा गया है, जिसमें स्थानीय ग्रामीण व विस्थापित भी जुड़े हैं. सीसीएल का भी सहयोग है कि बंद खदान मछली पालन करने के लिए दिया है. कोल इंडिया कोलकाता मुख्यालय से आये एन्वायरमेंट मैनेजर डेंघमें एपी ने बताया कि सीसीएल में एनके एरिया में केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन कर स्थानीय ग्रामीणो को रोजगार मिल रहा है.उसी का जायजा लेने आये थे. समिति सदस्यों से मिल कर अच्छा लगा और काफी सराहनीय प्रयास है. इसी तरह अन्य कंपनियों की बंद खदानों में केज कल्चर शुरू करने का काम होगा. टीम में बीसीसीएल के मैनेजर सीडी अभिजीत मित्रा, डिप्टी मैनेजर एनवायरमेंट चिराग चोपड़ा, इसीएल के मैनेजर सीडी अभिनंदन दास, डिप्टी मैनेजर प्रोवशिस घोष, एमसीएल के मैनेजर एनवायरमेंट सुजाता एएम, असिस्टेंट मैनेजर रति रंजन साहू, एनसीएल के एमटी एनवायरमेंट स्वप्निल तिवारी, एसईसीएल के मैनेजर सिविल प्रदीप कुमार द्विवेदी सहित कई अधिकारी शामिल थे.

फोटो:-19खलारी07:-केज कल्चर का निरीक्षण करने पहुँची कोल इंडिया के लोग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel