21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : योजनाओं को धरातल पर उतारने में अधिकारियों की अहम भूमिका : सीएम

सरायकेला-खरसावां और गुमला के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की. दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्राप्त करने की जानकारी दी.

रांची (विशेष संवाददाता). सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की. दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्राप्त करने की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किये जाने पर बधाई दी. इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनहित से जुड़ी योजनाओं को पहुंचाने में अधिकारियों की अहम भूमिका होती है. सरायकेला और गुमला जिले को मिले सम्मान से पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ है. मुख्यमंत्री ने आने वाले दिनों में झारखंड की विकास योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन में नये कीर्तिमान स्थापित करनले का भरोसा जताया.

21 अप्रैल को सम्मानित किये गये थे दोनों उपायुक्त

मालूम हो कि भारत सरकार के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए सरायकेला-खरसावां जिला का गम्हरिया प्रखंड पूरे देश में अव्वल रहा. वहीं नवाचार पहल और लोक प्रशासन में उत्क़ष्टता के लिए गुमला जिला को भी सम्मानित किया गया था. दोनों ही जिलों के उपायुक्तों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कि 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस पर नयी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया था. उसके बाद से दोनों उपायुक्तों की मुख्यमंत्री से पहली मुलाकात थी.

सीएम से मिली कृषि मंत्री

रांची. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. झारखंड में विदेशी निवेश व श्री सोरेन के विदेश दौरे पर बात की. कृषि मंत्री ने कहा कि इससे राज्य में विकास होगा. दौरे की हर तरफ चर्चा हो रही है. मंत्री ने मुख्यमंत्री को अपने तेलंगाना दौरा के क्रम में कृषि, पशुपालन व मत्स्य के क्षेत्र में भविष्य की संभावना से अवगत कराया. तेलंगाना में उन्नत कृषि के क्षेत्र में नयी तकनीक से लेकर पशुपालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए अपनायी जा रही विधि की जानकारी दी.

देर से आये, पर आना पड़ा : मुख्यमंत्री

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसला पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रभात खबर के 27 सितंबर 2021 के अंक की कटिंग अपने एक्स हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है : देर से आये, पर आना पड़ा. उस अंक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात कर जातीय जनगणना कराने की मांग से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel