बेड़ो.
थाना क्षेत्र में बेड़ो-लोहरदगा पथ पर रतनटोली गांव के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 6.30 बजे स्कूटी व बाइक की टक्कर हो गयी. हादसे में स्कूटी सवार की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान बेड़ो घाघरा निवासी 73 वर्षीय रामनंदन महथा (73) के रूप में हुई. वह चट्टी से अपने घर घाघरा लौट रहे थे. जबकि बाइक सवार दंपती की पहचान डोरंडा पीपरटोली गांव निवासी रोहित भगत (18) पिता सुदामा भगत व ज्योति कुमारी के रूप में की गयी. इधर घायल ज्योति ने बताया कि वे लोग अपने घर डोरंडा पिपरटोली जा रहे थे तभी हादसा हो गया. घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेड़ो लाया गया. जहां चिकित्सक ने स्कूटी सवार को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल रोहित भगत को रिम्स रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है