रांची (प्रमुख संवाददाता). लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल संतोष गंगवार और भाजपा नेता रघुवर दास सोमवार की सुबह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के आवास पहुंचे. यहां पर श्री सेठ के परिजनों के साथ-साथ कई कार्यकर्ताओं ने परंपरागत तरीके से इनका स्वागत किया. मौके पर पद्मश्री मुकुंद नायक, पूर्व सांसद महेश पोद्दार, अजय मारू, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वरुण साहू, धीरज महतो, भानु जलान, सुबेश पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, इंद्रजीत यादव, रणधीर सिंह, उमेश यादव, सुभाष अग्रवाल सहित कई संस्थाओं के लोग मौजूद थे.
ओम बिरला को विदा करने पहुंचे स्पीकर
रांची. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विदा करने के लिए स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां स्पीकर ने श्री बिरला को अंग वस्त्र पहनाया और भगवान बिरसा मुंडा का प्रतीक चिह्न भेंट किया. इसके बाद रांची एयरपोर्ट पर स्थित अतिविशिष्ट अतिथि कक्ष में बैठकर विभिन्न विधायी विषयों पर अनौपचारिक वार्तालाप भी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है