26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गुरु पूर्णिमा पर साईं मंदिरों में भजन-कीर्तन और भंडारा

गुरु पूर्णिमा पर रांची के विभिन्न साईं मंदिरों में गुरुवार को भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला.

रांची. गुरु पूर्णिमा पर रांची के विभिन्न साईं मंदिरों में गुरुवार को भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला. तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन और पूजन के लिए मंदिरों में पहुंचे. साईं धाम पुंदाग में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से फूलों और आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था. साईं बाबा का विशेष शृंगार किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. सुबह आरती के बाद भंडारे की शुरुआत हुई, जो शाम तक अनवरत चलता रहा. पुंदाग स्थित साईं मंदिर में रंजन पांडेय की देखरेख में गुरु पूर्णिमा का आयोजन श्रद्धा और परंपरा के साथ संपन्न हुआ. सुबह पांच बजे काकड़ आरती के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. भंडारे का आयोजन दिनभर चलता रहा. लापुंग स्थित साईं मंदिर में भी गुरु पूर्णिमा पर विशेष पूजा-अर्चना और भजन कार्यक्रम आयोजित किये गये. पूजा, आरती और प्रसाद वितरण का क्रम पूरे दिन चलता रहा.

गुरु पूर्णिमा पर चंद्र अघोर आश्रम में 25 साधकों ने ली गुरु दीक्षा

रांची. गुरु पूर्णिमा पर चंद्र अघोर आश्रम में दिव्य दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया. 25 साधकों को अघोर संप्रदाय के नटेश्वरी पंथ में विधिवत रूप से गुरु दीक्षा प्रदान की गयी. आश्रम भक्ति, साधना और गुरु-वंदना हुआ. नेतृत्व गुरु महंत चंद्र भूषण नाथ अघोरी ने किया. उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा केवल गुरु की पूजा का दिन नहीं, बल्कि आत्मा के जागरण और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प है. ईश्वर का सच्चा अनुभव भय से नहीं, केवल प्रेम से संभव है. भक्तों ने गुरु अर्चना, कीर्तन, हवन और मौन साधना जैसे अन्य आध्यात्मिक अनुष्ठान किये. मालूम हो कि चंद्र अघोर आश्रम में अघोर साधना का एक प्रमुख केंद्र है, जहां निरंतर गुरु-शिष्य परंपरा के अंतर्गत साधकों का मार्गदर्शन किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel