23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गुरुद्वारा में श्री सहज पाठ की शुरुआत आज से

गुरुनानक सेवक जत्था की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 17 जून से श्री सहज पाठ की शुरुआत की जायेगी. यह पाठ गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा प्रतिदिन सुबह सजाए जाने वाले दूसरे दीवान में सुबह नौ बजे प्रारंभ होगा.

रांची. गुरुनानक सेवक जत्था की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 17 जून से श्री सहज पाठ की शुरुआत की जायेगी. यह पाठ गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा प्रतिदिन सुबह सजाए जाने वाले दूसरे दीवान में सुबह नौ बजे प्रारंभ होगा. जत्था के मनीष मिढ़ा ने बताया कि यह पाठ जत्था के सदस्य ही पांच दिसंबर तक नियमित रूप से पढ़ेंगे. इस पाठ का भोग श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पांच नवंबर को संगत द्वारा पढ़े जाने वाले अन्य सहज पाठों के साथ सामूहिक रूप से संपन्न होगा. जत्था ने संगत से अधिकाधिक संख्या में इस सेवा में सहभागी होने की अपील की.

22 जून को होगा द्विवार्षिक चुनाव

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, गुरुनानक भवन कमेटी और गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के सत्र 2025-27 के लिए द्विवार्षिक चुनाव 22 जून को आयोजित किये जायेंगे. मतदान सुबह 10 से शाम पांच बजे तक गुरुनानक भवन के हॉल में संपन्न होगा. मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि मतदान के बाद इसी दिन रात नौ बजे तक तीनों संस्थाओं के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. मुख्य चुनाव पदाधिकारी पूर्व पार्षद देवराज खत्री, डॉ अजय छाबड़ा, प्रकाश अरोड़ा और हरीश नागपाल ने नामांकन प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ कर दी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गयी है. जबकि उम्मीदवारों की अंतिम सूची 18 जून को प्रकाशित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel