रांची. हिंदपीढ़ी स्थित नौजवान इमामबाड़ा सहित शहर के तमाम कर्बला, इमामबाड़ों और मुस्लिम बहुल इलाकों में बुधवार को हुसैनी निशान खड़े किये गये. फातिहा अदा की गयी और खिचड़ा, सिरनी व अन्य पकवानों का वितरण कर दुआ मांगी गयी. शमश नौजवान कमेटी के संरक्षक और पठान तंजीम के अध्यक्ष अय्यूब राजा खान ने कहा कि यहां अखाड़ों की असली खूबसूरती आपसी भाइचारे में है. एक ओर बजरंगबली का निशान और ठीक बगल में मुहर्रम का निशान है. यह राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक भाइचारे की मिसाल है. यहां हिंदू-मुस्लिम मिलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं. इमामबाड़े सिर्फ धार्मिक नहीं, आस्था और एकता के प्रतीक हैं. कार्यक्रम के दौरान खलीफा परवेज उर्फ पप्पू के नेतृत्व में देश और समाज की खुशहाली, अमन-चैन और भाइचारे के लिए विशेष दुआ की गयी. शस्त्र का प्रदर्शन किया गया. मौके पर हाजी गुलाम रब्बानी, हमीद खान, अध्यक्ष मुस्तफा, जिशान, आजाद, नौशाद राजू, शाहबाज, हबीब, फैज, आकिब, आफताब, रौनक, गुड्डू, कलीम, मोना, सन्नी, अजहर, अरबाज, राजेंद्र, छोटू, अरुण, प्रदीप, साजिद मौजूद थे.
मुहर्रम के दौरान बिजली से संबंधित समस्या होने पर इनसे करें संपर्क
विद्युत नियंत्रण कक्ष, कुसई कॉलोनी-9431135682विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, रांची-9431135662
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, रांची(केंद्रीय)-9431135613विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, डोरंडा-9431135608
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, न्यू कैपिटल-9431135620विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, रांची(पूर्वी)-9431135614
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, रांची(पश्चिमी)-9431135664विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कोकर-9431135615
विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खूंटी-9431135616डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है