रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मुहल्ला में 21 मार्च की रात करीब 11 बजे चार लोगों को गोली मारने के मामले में डोरंडा पुलिस ने एक और आरोपी शाहनवाज उर्फ ट्विंकल को बिहार के रोहतास से गुरुवार को गिरफ्तार किया है. वह डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोला नीम चौक का रहनेवाला है. वहीं शूटर विपुल शर्मा ने रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वह जमशेदपुर के जुगसलाई का निवासी है. पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ जमशेदपुर में रेप, मर्डर, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. वह जमशेदपुर छोड़कर रांची के डोरंडा में रहने लगा था. इससे पहले डोरंडा पुलिस आजम अहमद उर्फ आजम नेता, इब्राहिम खान उर्फ इगू, मो अरमान, शबाना परवीन, कंचन परवीन, मुस्कान खातून व कुतुबद्दीन व सरफराज उर्फ मुकी को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं घटना में जेल में बंद मो अली का न्यायिक रिमांड हुआ था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. मामले में मो तबरेज के बयान पर 22 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

