रांची. सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 12 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. वह गोंदा थाना क्षेत्र के श्याम नगर (गांधीनगर के समीप) का रहनेवाला है. इससे पहले पुलिस के आने की सूचना मिलने पर युवक ताहा खान फरार हो गया. वह गोंदा थाना क्षेत्र के भीठा का रहने वाला है. ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की सूचना पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार और टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मोहित से जानकारी लेकर ताहा खान के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है