रांची. प्रतिबंधित माओवादी संगठन में प्रमोशन पानेवाले सात नक्सलियों पर राज्य सरकार ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. अनुज उर्फ सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश उर्फ अमलेश अब संगठन में केंद्रीय कमेटी का सदस्य बन गया है. वह माओवादी संगठन में पहले सैक सदस्य था और इस पर 25 लाख रुपये का इनाम था. अब केंद्रीय कमेटी का सदस्य बनने के बाद इस पर एक करोड़ का इनाम घोषित कर दिया गया है.
सहदेव सोरेन हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बकचुम्बा गांव का निवासी है.छह अन्य नक्सलियों पर भी इनाम की राशि बढ़ायी
इसके अलावा छह अन्य नक्सलियों पर भी इनाम की राशि बढ़ायी गयी है. माओवादी संगठन ने तीन सब-जोनल कमांडर को जोनल कमांडर और एरिया कमांडर को सब-जोनल कमांडर बनाया था. इसी के अनुरूप पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. इसके पहले से माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, केंद्रीय कमेटी मेंबर असीम मंडल और केंद्रीय कमेटी मेंबर अनल दा पर पहले से एक करोड़ का इनाम घोषित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है