21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में एक की हत्या, सड़क जाम

प्रखंड के बुढ़मू चौक पर उमेडंडा निवासी संजय साहू व स्थानीय अफजल अंसारी के बीच जमीन मापी के दौरान विवाद हो गया.

बुढ़मू.

प्रखंड के बुढ़मू चौक पर उमेडंडा निवासी संजय साहू व स्थानीय अफजल अंसारी के बीच जमीन मापी के दौरान विवाद हो गया. विवाद काफी बढ़ गया और दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इसी दौरान संजय ने अफजल का नाक, गला और मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र शमीम अंसारी ने मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच बुढ़मू चौक पर संजय साहू के नवनिर्मित मकान में प्लास्टर कराने को लेकर विवाद हुआ था. मारपीट की घटना के बाद अफजल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आसपास के समुदाय विशेष के महिला-पुरुष घटनास्थल पर पहुंच गये. गुरुवार को दिन के करीब 12 बजे बुढ़मू में कई जगहों पर लोगों ने सड़क जाम कर दी. विशेष समुदाय के लोग थाना जाकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किये. घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, डीएसपी रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने मेडिकल बोर्ड गठित कर व वीडियो रिकाॅर्डिंग कर शव का पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया. साथ ही आरोपी संजय साहू को भी हिरासत में लेने की बात कही. आश्वासन मिलने के बाद शाम में करीब पांच बजे ग्रामीणों ने जाम समाप्त हटा लिया. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel