कांके.
थाना क्षेत्र के बोड़ेया हाई स्कूल के समीप बालू डंप यार्ड के पास मंगलवार की देर रात ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी व दूसरा घायल हो गया. मृतक आकाश कुमार वर्मा (26) पिता स्व भारत वर्मा व पवन दोनों अरसंडे के रहनेवाले हैं. हादसे के संबंध में घायल पवन ने बताया कि दोनों दोस्त देर रात घर लौट रहे थे. इसी बीच बालू डंपयार्ड से एक ट्रैक्टर बालू डंप कर गाड़ी बैक कर रहा था. इसी बीच हमलोग उसकी चपेट में आ गये. दुर्घटना के बाद आकाश व पवन को कांके जेनरल अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से घायल आकाश को डाॅक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घायल पवन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.फोटो, आकाश कुमार की फाइल फोटो.दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल : अनगड़ा.
थाना क्षेत्र के सलयाटुंगरी पुलिया के पास हुई दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो युवक घायल हो गये. हादसा सोमवार की शाम करीब छह बजे की है. मृतक सुभाष उरांव (27) लेम्हाटोली निवासी था. गंभीर रूप घायल सुभाष का इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोनों घायल संदीप उरांव व जितेंद्र उरांव परासटोली गेतलसूद के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार सुभाष बाइक से परासटोली से अपने घर लेम्हाटोली लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों से उसकी भीड़ंत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है