रांची. राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने में नागरिकों/संस्थाओं द्वारा किये गये उत्कृष्ट और प्रेरक प्रयासों को मान्यता देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार देने का निर्णय लिया है. धर्म, नस्ल, जाति, लिंग, स्थान या जन्म, आयु या व्यवसाय के भेदभाव के बिना भारत के सभी नागरिक और कोई भी संस्था/संस्था इस पुरस्कार के लिए पात्र हैं. केंद्र के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों से सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए नाम मांगे हैं. नामांकन/सिफारिशें केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से पासवर्ड से सुरक्षित केंद्रीकृत पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त की जायेंगी. नामांकन/सिफारिशों में पोर्टल पर दिये गये प्रारूप के अनुसार सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें 31 जुलाई 2025 तक भेजे जा सकते हैं. ऑनलाइन सिफारिशों के लिए प्रत्येक सिफारिश करने वाले अधिकारी को पिछले वर्ष की लॉगिन आइडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. यदि किसी कारण से लॉगिन आइडी और पासवर्ड उपलब्ध नहीं हैं, तो इसे आधिकारिक इमेल आइडी के माध्यम से भेजा जा सकता है ताकि इमेल के माध्यम से लॉगिन आइडी और पासवर्ड प्राप्त किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है