रांची (विशेष संवाददाता). हजारीबाग का पदमा ओपी को थाना बनाया जायेगा. वहीं देवघर एयरपोर्ट के पास नया ओपी खुलेगा. इसका फैसला सोमवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया. इस दोनों फैसले पर मुहर लगा दी गयी है. पदमा में पुलिस आउट पोस्ट काफी समय से है. बैठक में बताया गया कि पदमा ओपी का कार्य क्षेत्र काफी बड़ा है. इसका इलाका विस्तृत आबादी वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया है. इस इलाके में आपराधिक गतिविधियां भी उसी अनुपात में बढ़ी हैं. वहीं सड़क हादसे में वृद्धि हो रही है. उग्रवादियों की सक्रियता है. उद्योग भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में उसे थाना बनाने का फैसला लिया गया. पदमा ओपी को थाना बनाने में करीब 2.70 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे. वहीं देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र में हवाई अड्डा है. बैठक में बताया गया कि कुंडा थाना से देवघर हवाई अड्डा की दूरी सात किमी है. वहीं मुख्यालय से 12 किमी यह दूर है. इसका कार्य क्षेत्र काफी बड़ा है. हवाई अड्डा का इलाका दुर्गम होने के कारण विधि व्यवस्था बनाये रखने में परेशानी हो रही है. इस तरह वहां आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में यहां पर ओपी खोलने का निर्णय लिया गया है. इस ओपी के सृजन में लगभग चार करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है