26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर झारखंड ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Operation Sindoor: पहलगाम पर हए आतंकवादी हमले का भारतीय सेना ने बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को नेस्त-नाबूद कर दिया. पूरे देश में इसका जश्न मनाया जा रहा है. लोग नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर इसकी प्रतिक्रिया दी है.

Operation Sindoor: पहलगाम पर हए आतंकवादी हमले का भारतीय सेना ने बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को नेस्त-नाबूद कर दिया. पूरे देश में इसका जश्न मनाया जा रहा है. लोग नरेंद्र मोदी सरकार और भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर इसकी प्रतिक्रिया दी है.

ऑपरेशन सिंदूर पर संतोष गंगवार ने इस तरह दी प्रतिक्रिया

देर रात हुए भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद रात को 3:33 बजे सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राज्यपाल के ‘एक्स’ हैंडल से लिखा गया – भारत माता की जय! जय हिंद!

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- जय हिंद…

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक वाक्य में अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जय हिंद…’

संजय सेठ बोले- जय हिंद! जय हिंद की सेना!!

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘यह नया भारत है, जहां आप जैसा चाहते हैं, वैसा ही होता है. पहलगाम में हमारी बहन बेटियों का सिंदूर उजाड़ने, भारत की तरफ आंख उठाने का दुस्साहस करने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिला, न्याय हुआ. जय हिंद! जय हिंद की सेना!! भारत माता की जय!!’

भारतीय सेना अपने चिर-परिचित अंदाज में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया- बाबूलाल मरांडी

झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई प्रारंभ कर दी है. उन्होंने लिखा है कि भारतीय सेना अपने चिर-परिचित अंदाज में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन के घर में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. हमारे देश की ओर आंख उठाकर भी देखने वाले आतंकवादियों और उसके रहनुमाओं का सिर कुचल दिया जायेगा. भारत माता की जय!

Screenshot 2025 05 07 104503
Operation sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर झारखंड ने दी ऐसी प्रतिक्रिया 3

डॉ निशिकांत दुबे ने पाकिस्तान को दिया ये संदेश

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि पाकिस्तानी का झूठ, 2 मिनट में पतलून गीली. यह 56 इंच के शेर मोदी जी के नेतृत्व का देश है. घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे, हमारी सेना का बाल भी बांका नहीं होगा. हिंदुस्तान में बैठे घुसपैठिये सोशल मीडिया, यूट्यूब वाले भी सोच समझकर भ्रम फैलाएं, नहीं तो?

कांग्रेस के दबाव में मोदीजी ने सेना को दी खुली छूट- इरफान

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज 2 पोस्ट किये. एक पोस्ट में लिखा, ‘जय हिन्द… कांग्रेस के दबाव में पाकिस्तान के विरुद्ध हुआ ऑपरेशन सिंदूर. हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बुधवार तड़के हमारी सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार 9 ठिकानों को निशाना बनाया. यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गयी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गयी थी. रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया. इसका उद्देश्य केवल उन आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रची जा रही थी. पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए कांग्रेस केंद्र सरकार पर बार-बार दबाव बना रही थी. लाचार होकर मोदी जी ने सेना को खुली छूट दी और हमारे जांबाज सैनिकों ने पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर जैसा कदम उठाया.

डॉ इरफान अंसारी ने एक और ट्वीट किया

डॉ इरफान अंसारी ने एक और ट्वीट किया. एयरफोर्स के वीडियो के साथ इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- हमें भारतीय सेना पर गर्व है. जय हिंद की सेना!

इसे भी पढ़ें

कौन है चूल्हा-चौका करने वाली अपर्णा देवी, जिसके खाते से 6 माह में हुआ 2.5 करोड़ का लेन-देन, जानें पूरा मामला

Good News: झारखंड में गैर मजरुआ खास जमीन की खरीद-बिक्री से रोक हटी

वीडियो कॉल पर बहन से बोला- मेरे बेटे-बेटी मुझे बुला रहे हैं और जेल में लगा ली फांसी, ताजा हुई ट्रिपल मर्डर की यादें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel