रांची. रांची डीसी ने फीस कमेटी के गठन को लेकर निजी स्कूल के प्राचार्यों को पत्र लिखा है. डीसी ने प्राचार्यों को विद्यालय स्तर पर फीस कमेटी एवं अभिभावक शिक्षक संघ का गठन करने के लिए कहा है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि फीस कमेटी के अध्यक्ष होंगे.
एक सप्ताह में कमेटी गठन का निर्देश
कमेटी में स्कूल के प्राचार्य, विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनोनीत तीन शिक्षक और अभिभावक शिक्षक संघ द्वारा नामित चार अभिभावक सदस्य होंगे. विद्यालयों को एक सप्ताह में कमेटी का गठन कर इसकी जानकारी कार्यालय को देने के लिए कहा गया है. ज्ञात हो कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने इस संबंध में सभी डीसी को पत्र भेजा था. जिसमें स्कूल स्तर पर फीस कमेटी का गठन कर इसकी रिपोर्ट विभाग को देने का निर्देश दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है