खलारी. सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत मधुकान प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा मजदूरों के अधिकारों की अनदेखी और पूर्व में हुई त्रिपक्षीय सहमति का पालन नहीं किये जाने के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) से संबद्ध आरसीएमएस यूनियन के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया गया. मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में यह धरना एनके एरिया महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आयोजित हुआ. बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष मजदूरों की भागीदारी ने प्रदर्शन को प्रभावशाली बना दिया. मौके पर आरसीएमएस के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय और एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने मजदूरों की पीड़ा को खुल कर रखा और मधुकान तथा सीसीएल प्रबंधन पर जम कर निशाना साधा. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने मांग की गयी कि मधुकान कंपनी में कार्यरत सभी मजदूरों को नियमित वेतन और सभी श्रम अधिकार दिये जाएं. स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाये. मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने वाले अधिकारियों को तत्काल हटाया जाये. त्रिपक्षीय बैठक में लिए गए निर्णयों को तुरंत लागू किया जाए और उसकी निगरानी सीसीएल प्रबंधन स्वयं करे. प्रदर्शन के अंत में महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया तथा एक प्रति खलारी थाना प्रभारी को भी दी गयी. आरसीएमएस ने स्पष्ट किया कि अगर मांगें नहीं मानी गयीं तो 28 जून को हजारों मजदूरों के साथ बड़ा आंदोलन होगा. प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजू महतो, अशोक सिंह, सलामत अंसारी, अमजद खान, राजेश साहू, कुंदन, चौहान, राकेश चौहान, प्रदुमन चौहान, धर्मेंद्र चौहान, रियाज अंसारी, मुमताज अंसारी, जसीम अंसारी, विकास लोहरा, पप्पू अंसारी, मोबिन खान, गीता देवी, गुड़िया देवी, गायत्री देवी, अनिता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष मजदूर व आमजन उपस्थित थे.
बारिश में भी जुटे सैकड़ों महिला-पुरुष, आरसीएमएस ने सौंपा ज्ञापन
मांगें नहीं मानी गयीं तो 28 जून को हजारों मजदूरों के साथ आंदोलन होगा
फोटो:- 17 खलारी 01:- धरना को संबोधित करते मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी.
17 खलारी 02:- प्रदर्शन में मधुकान और सीसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते महिला पुरूष मजदूर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है