रांची/गुमला. रायडीह थाना क्षेत्र के कांसीर बाजारटांड़ में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. तिर्रा हंसलता निवासी 35 वर्षीय धान व्यवसायी राजकुमार साहू को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और उसके बाद चार लाख 10 हजार रुपये लूट लिए. गोली व्यवसायी के पेट में लगी है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया है.
तीन बाइक पर सवार होकर आये थे अपराधी
घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या नौ थी, जो तीन बाइक पर सवार होकर आये थे. वारदात के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. हालांकि, उनकी एक बाइक घटनास्थल पर छूट गयी. गोली लगते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. घायल राजकुमार को पहले गुमला सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ प्रेमचंद्र कुमार भगत ने उनका प्राथमिक इलाज किया. डॉक्टरों के अनुसार, गोली नाभि के ऊपर लगी है जो सीना चीरते हुए पार कर गयी. पुलिस फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रही है. हालांकि, प्राथमिक जांच में शातिर अपराधी राबिंसन भगत का नाम सामने आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है