प्रतिनिधि, हटिया.
नागपुरी भाषा साहित्य, लोक गीत के जाने-माने महावीर नायक को भारत के महामहिम राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मान प्राप्त होने के उपलक्ष्य में नागपुरी समाज सेवा संस्थान हटिया ने सम्मानित किया. चांदनी चौक हटिया से ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पद्मश्री महावीर नायक पदयात्रा करते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए हटिया चौक पर स्वागत मंच पर पहुंचे. संरक्षक अखिलेश्वर नाथ मिश्रा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को नागपुरी भाषा व संगीत को आगे लेकर चलने की जिम्मेवारी है. प्रो अनिल ठाकुर सुमन ने कहा कि हटिया क्षेत्र से निकलकर पद्मश्री का सम्मान पाना सिर्फ महावीर नायक ही नहीं संपूर्ण झारखंड और विशेष कर नागपुरी सांस्कृतिक के लिए गौरव की बात है. समारोह को संचालित करते हुए राम मनोज साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब गुरबा व झारखंड आंदोलनकारी महावीर नायक जी को सम्मान देकर आनेवाले युवा पीढ़ी को भी सांस्कृतिक और साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने को उत्साहित किया है. श्री नायक को पुष्प माला, शॉल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. पद्मश्री महावीर नायक ने सभी के प्रति आभार जताया. धन्यवाद ज्ञापन पारस प्रसाद ने किया. मौके पर डॉ प्रेम प्रकाश मिश्र, चंद्रमा प्रसाद, महावीर महतो, कार्तिक महतो, सुप्रिया दुबे, पशुपति राय, राम कुमार नायक, अंबिका नायक, अर्चना सिंह, राजेंद्र महतो, राखी कुमारी, जगदीश महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है