26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Attack Protest: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च

Pahalgam Attack Protest: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की देर शाम को हुए बर्बर आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक निरीह पर्यटकों की मौत के विरोध में बुधवार 23 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू होने वाला है. हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आक्रोश मार्च के साथ-साथ कैंडल मार्च भी निकाले जायेंगे.

Pahalgam Attack Protest: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत के विरोध में बुधवार 23 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मशाल जुलूस निकाला जायेगा. कई संगठनों ने इसकी तैयारी की है. राष्ट्रीय युवा शक्ति, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध-प्रदर्शन और मशाल जुलूस निकालने की तैयारी की है.

जिला स्कूल से अल्बर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च निकालेगा राष्ट्रीय युवा शक्ति

राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया है कि बुधवार को शाम 6 बजे जिला स्कूल से परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक श्रद्धांजलि एवं विरोध मार्च निकाला जायेगा. इसके बाद पाकिस्तानी आतंकवादी के हमले में मारे गये सभी 28 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दीप प्रज्ज्वलित की जायेगी.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस आंबेडकर चौक पर करेगा प्रदर्शन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है. झारखंड कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा है कि 23 अप्रैल को शाम 4:30 बजे आंबेडकर चौक पर पहलगाम आतंकी हमले के जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया जायेगा. कैंडल मार्च के बाद पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजयुमो जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक करेगा आक्रोश प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शाम 5 बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की है. भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार ने कहा है कि मंगलवार की रात जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा ‘धर्म’ पूछकर 28 पर्यटकों की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गयी. इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में भाजपा रांची महानगर जिला की ओर से 23 अप्रैल की शाम 5:00 बजे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक आक्रोश प्रदर्शन करने के लिए ‘मशाल जुलूस’ निकाला जायेगा.

जेएलकेएम भी निकालेगा कैंडल मार्च

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की ओर से भी शाम 6 बजे जिला स्कूल से कैंडल मार्च निकाला जायेगा. जेकेएलएम के देवेंद्र नाथ महतो ने कहा है कि पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गयी है. इस कायरतापूर्ण वीभत्स घटना के विरोध में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा शाम 6:00 बजे जिला स्कूल मैदान से अल्बर्ट एक्का चौक तक आक्रोश का प्रदर्शन करते हुए ‘कैंडल मार्च’ निकाला जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Heat Wave Alert: झारखंड में 2 दिन चलेगी उष्ण लहर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Video: हॉकर के बेटे राजकुमार महतो को यूपीएससी में 557वां रैंक, कहा- हार्ड वर्क का विकल्प नहीं, घर में जश्न

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की झारखंड के नेताओं ने की निंदा, चंपाई सोरेन बोले- न भूलेंगे, न माफ करेंगे

Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel