रांची : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोला में अपनी मां के साथ नानी घर में रह रही पाकिस्तानी मूल के दो महिलाओं के तीन बच्चे रांची छोड़कर सोमवार को दिल्ली पहुंच गये हैं. बच्चों के साथ उनकी मां भी है. डोरंडा थाना की पुलिस के निर्देश पर तीनों बच्चों को साथ लेकर उनकी मां रविवार को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए निकली. अब बच्चों को पाकिस्तान भेजे जाने का निर्णय केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेना है.
7 पाकिस्तानी लॉन्ग टर्म बीजा पर
झारखंड में कुल 10 पाकिस्तानी रह रहे थे. इसमें सात लोग लॉंग टर्म वीजा पर हैं. इसमें रांची में एक, हजारीबाग में एक, जमशेदपुर में दो और धनबाद के दो लोग शामिल हैं. सभी लोग शादी के बाद 10-12 वर्षों से रह रहे हैं. दूसरी ओर दो महिलाओं के तीन बच्चे विजिटर वीजा पर डोरंडा के मनीटोला में अपनी नानी के घर में रह रहे थे. इसमें सात व नौ साल की दो बच्चियां और एक दो साल का बच्चा शामिल है. इन बच्चों की मां भारतीय है, लेकिन बच्चे पाकिस्तानी मूल के. पूरे मामले में झारखंड पुलिस की रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गयी थी.
दो महिलाएं अब भी धनबाद में
चिरकुंडा थानांतर्गत तालडांगा और भौरा 12 नंबर में रह रही पाकिस्तानी महिलाएं अभी भी धनबाद में रह रहीं हैं. भारत सरकार के निर्देश के आलोक में चिरकुंडा पुलिस ने उन महिलाओं को यहां से जाने को कहा था. पुलिस द्वारा भारत छोड़ने के अल्टीमेटम देने के बाद महिला के पति द्वारा पुलिस को रहने से संबंधित कागजात उपलब्ध कराया गया. महिला से मिले कागजात को चिरकुंडा पुलिस ने वरीय अधिकारियों को भेज दिया है. लेकिन, कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.
दशकों से भौरा में रह रहीं महिला के परिजन चिंतित
दूसरी तरफ भौरा में रहने वाली महिला पिछले कई दशक से धनबाद में रह रही है. पूरा परिवार है, बेटा-बहू के अलावा घर में सभी लोग हैं. भौरा पुलिस उसे जाने का निर्देश दे चुकी है. लेकिन, सोमवार को भी वह भौरा ओपी में बैठी थी. जबकि जाने की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन चिंतित हैं. अब पुलिस भी आगे की निर्देश के इंतजार में है.