रांची (प्रमुख संवाददाता). भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि पहलगाम में आतंकी नरसंहार पर कांग्रेस पार्टी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. देश में जहां-जहां इंडिया गठबंधन की सरकारें हैं, वहां पाकिस्तानियों को चिन्हित कर उन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए राज्य सरकारें तत्परता नहीं दिखा रही हैं. ऐसा लगता है कि उन पर तुष्टीकरण का भूत सवार है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री वाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के सुर रोज बदल रहे हैं. मौके पर प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज मौजूद थे.
सेना का मजाक उड़ा रहे हैं कांग्रेस के नेता
भारत सरकार द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में आतंकवाद और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई का समर्थन करते हैं. वहीं उसके वरिष्ठ नेता केंद्र सरकार व सेना की कार्रवाई पर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं, जो इनकी पुरानी आदत है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी का बयान इसी से मिलता-जुलता है. यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सेना और भारत की सैन्य शक्ति का मजाक उड़ा दिया. राफेल जैसे उच्च कोटि के लड़ाकू विमान को खिलौना बताया. कहा कि पहलगाम में हिंदू पहचान के कारण धर्म पूछ कर आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या की. लेकिन सवाल पूछ कर कांग्रेस इन शहीदों को, सेना को अपमानित करने में पीछे नहीं हट रही.
बाबासाहेब का बार-बार अपमान किया
कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर संविधान बचाओ की बात करने आ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर का बार-बार अपमान किया. कहा कि वक्फ संशोधन कानून आज शेड्यूल पांच के तहत आनेवाले झारखंड राज्य के आदिवासी समाज की जमीन को सुरक्षित करने के लिए कवच बना है, लेकिन तुष्टीकरण नीति में कांग्रेस इसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने देश को लूटने और दिग्भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है