रांची : जम्मू‐कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विशेष प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर रेल सहित झारखंड के 24 जिले में अलर्ट किया गया है. यह अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार पासपोर्ट और निर्देश पर पुलिस मुख्यालय और एटीएस ने किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट के माध्यम से बताया है कि 22 अप्रैल की आतंकी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.
सांप्रदायिक तनाव बढ़ने का खतरा
ऐसे में इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो सकता है. इनसे निबटने के लिए कई बिंदुओं पर राज्य पुलिस को निर्देश भी दिये गये हैं. बताया गया है कि सोशल मीडिया पर तनाव फैलाने वाले की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किये जाये. घटना को लेकर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर भी पर्याप्त इंतजाम किये जाये.
Also Read: झारखंड में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे 7 पाकिस्तानी नागरिक, गृह मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट
महत्वपूर्ण नेताओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
झारखंड के वैसे इलाके जो सांप्रदायिक तनाव और सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील है, उन्हें चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती की जाये. राज्य में रेडिकल विचारधारा और इससे जुड़े एजेंट की गतिविधियों पर निगरानी रखे महत्वपूर्णनेताओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.