26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काली पट्टी बांधकर मंत्री इरफान अंसारी ने अदा की जुम्मे की नमाज, आतंकी हमले के खिलाफ जताया विरोध

Pahalgam Terror Attack : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अदा की. उन्होंने काली पट्टी लगाकर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध दर्ज किया. मंत्री ने लोगों को एक मंच पर आकर आतंकवाद का विरोध करना है. लेकिन, यहां मामला कुछ और ही है. मंत्री ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Pahalgam Terror Attack : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने आज काली पट्टी बांधकर जुम्मे की नमाज अदा की. उन्होंने काली पट्टी लगाकर पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध दर्ज किया. मंत्री ने कहा कि आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति, उनके परिजनों को इस असीम कष्ट को सहन करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी.

पहलगाम आतंकी हमले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग

जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने पहलगाम आतंकी हमले को दिल दहलाने वाली घटना बताया. उन्होंने आगे कहा जिन लोगों ने हिंदुस्तान को अलग कराया, अंग्रेजों की गोलियां खायी, उन्हीं लोगों पर भाजपा के लोग आरोप लगा रहें हैं. लोगों को एक मंच पर आकर आतंकवाद का विरोध करने की जरुरत है. लेकिन, यहां मामला कुछ और ही है. मंत्री ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा यह हमला केवल हमारे लोगों पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया है. सरकार जितनी जल्दी हो सके इसका बदला ले ताकि प्रत्येक भारतवासी के अंदर जो गुस्सा है उसे कम करने का प्रयास किया जा सके.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सांसद के लिए कड़ी सुरक्षा, पर्यटकों के लिए कुछ नहीं – इरफान अंसारी

मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा नेता सह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के कलमा सीखने के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कुछ दिनों पहले सांसद अपनी शादी की सालगिरह मनाने गुलमर्ग गये थे. जहां उनकी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम थे. लेकिन, इसके दूसरी ओर हमारे पर्यटकों के लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. मंत्री ने कहा मुझे भी कुछ शंका है. लेकिन उन्होंने अपनी बात पूरी नहीं की.

इसे भी पढ़ें

20 मई से शुरू होगी JAC 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी देंगे एग्जाम, कब होगा रिजल्ट जारी?

Kal Ka Mausam: झारखंड में प्रचंड गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, अगले 6 दिन झमाझम बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट

Ration Card : पांच दिनों के अंदर पूरा कर लें ये काम, वरना अब नहीं मिलेगा चावल, गेंहू और दाल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel