28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : झारखंड में भी मौजूद है पहलगाम आतंक की मानसिकता : बाबूलाल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को पहलगाम में घटी आतंकवादी घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड भाजपा इस दुख की बेला में उनके साथ खड़ी है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को पहलगाम में घटी आतंकवादी घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड भाजपा इस दुख की बेला में उनके साथ खड़ी है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि ये पहली आतंकवादी घटना है, जिसमें आतंकवादियों ने धर्म पूछकर, कपड़े उतरवा कर और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर कर निर्दोष व निहत्थे लोगों की हत्या की है. मोदी सरकार में ऐसे आतंकवादी छोड़े नहीं जायेंगे. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज झारखंड में भी ऐसी मानसिकता के लोग मौजूद हैं. झारखंड सरकार में शामिल मंत्री ही संविधान से ऊपर शरिया को मानते हैं. श्री मरांडी ने कहा कि मुसलमान कब्र में नहीं है, सब्र कर रहा है. सड़क पर उतरेगा तो मार-काट होगी, ऐसी भाषा बोलने वाले लोग सत्ता में हैं. कहा कि इनके पास हथियार नहीं है, इसलिए बयानों से वार कर रहे. लेकिन मानसिकता में कोई अंतर नहीं है. कहा कि अगर मुद्दों की लड़ाई लड़नी है, तो लोकतंत्र में कई रास्ते हैं. लेकिन हिंसा की भाषा लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं. ऐसी मानसिकता जो संविधान से ऊपर शरिया को माने, उसे तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. मौके पर प्रवक्ता रमाकांत महतो, विजय चौरसिया, मिसफिका हसन और योगेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel