22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahari Mandir Ranchi: सावन में पहाड़ी मंदिर में होता है भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार, जानिये क्या है महत्व

Pahari Mandir Ranchi: राजधानी रांची में स्थित पहाड़ी मंदिर में सावन के महीने में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने और शिवलिंग पर जल अर्पित करने पहाड़ी मंदिर पहुंचते हैं. सावन में हर दिन भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाता है.

Pahari Mandir Ranchi: भगवान भोलेनाथ के प्रिय सावन माह के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है. इस पावन महीने का शिव भक्त पूरे साल इंतजार करते हैं. सावन में शिवालयों में महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. कहा जाता है सावन के महीने में भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाना अत्यंत शुभ होता है. इसी वजह से सावन के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक करने शिव मंदिर पहुंचते हैं. इस दौरान रांची के पहाड़ी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ती है. झारखंड में स्थित इस प्राचीन शिवालय के प्रति लोगों में अपार आस्था है. तो आइए आपको बताते हैं क्यों खास है भोलेनाथ का यह धाम.

धार्मिक महत्व के साथ देशभक्ति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा संगम

Pahari Mandir Ranchi
Pahari mandir ranchi

झारखंड की राजधानी रांची में एक पहाड़ की चोटी पर स्थित पहाड़ी मंदिर, एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यह भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है, जहां नाग देवता की विशेष पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है की पहाड़ी पर स्थित नाग देवता का स्थल 55 हजार साल पुराना है. यहां अंग्रेजों के शासनकाल में स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी जाती थी. यही कारण है पहाड़ी मंदिर में आजादी के बाद हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराया जाता है. पहाड़ी पर स्थित बाबा भोलेनाथ का मंदिर काफी खूबसूरत है. इस मंदिर के प्रांगण से पहाड़ी के चारों ओर बिखरी हरियाली देखी जा सकती है. पहाड़ी मंदिर से पूरा रांची शहर बेहद भव्य और आकर्षक नजर आता है. इस मंदिर का पुराना नाम तिरीबुरु था, जिसे अंग्रेजों ने बदलकर हैंगिंग गैरी कर दिया था. इस मंदिर का इतिहास, देशभक्ति की भावना, धार्मिक महत्व और प्राकृतिक सौंदर्य, इसे खास बनाते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सावन में होता है बाबा का भव्य श्रृंगार

बाबा का श्रृंगार
बाबा का श्रृंगार

राजधानी रांची में एक पहाड़ी पर स्थित पहाड़ी मंदिर भक्तों की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है. सावन के पवित्र महीने में इस मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास में पहाड़ी मंदिर में स्थापित शिवलिंग का दर्शन करना काफी शुभ होता है. इस दौरान पहाड़ी पर बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. हर दिन सुंदर और सुगंधित फूलों से भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाता है. महादेव के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालु करीब 350 फीट ऊंची की चढ़ाई कर मंदिर पहुंचते हैं. इस दौरान वे 468 सीढ़ियां चढ़ते हैं. सावन में बाबा का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों में होड़ मची रहती है. सुबह तीन-चार बजे से भक्त लाइन में लग जाते हैं. भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि इसे कंट्रोल करने के लिए पहाड़ी पर फोर्स की भी तैनाती की जाती है. बाबा की आराधना करने पहुंचे भक्त पहाड़ी मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित नाग देवता की गुफा में नाग देवता को दूध पिलाने और उनकी पूजा करने जाते हैं. कहते हैं कि पहाड़ी बाबा से मांगी गई कोई भी मनोकामना कभी अधूरी नहीं रहती.

इसे भी पढ़ें 

Rath Yatra: रांची में 27 जून से गूंजेगा ‘जय जगन्नाथ’, जानिये यहां कैसे हुई प्रभु के धाम की स्थापना

Naxal Encounter: लातेहार में नक्सल कमांडर मनीष का ‘द एंड’, CRPF हमलों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मार गिराया

Congress Protest: झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, सरना धर्म कोड की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel