अनगड़ा. रांची-मुरी मार्ग पर चमघाटी में शनिवार की सुबह एक सवारी वाहन (चैलेंजर) दुर्घटनाग्रस्त हो गया, घटना में वाहन में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बताया गया कि गोड़ाडीह सिल्ली से यात्रियों को लेकर रांची ले जा रहा सवारी वाहन चमघाटी में ओवरलोड के कारण अनियंत्रित हो गया व पीछे लुढ़कते हुए गड्ढे में जा गिरा. घटना के बाद स्थानीय लोगों व दूसरे वाहनों पर सवार लोगों ने घायलों की मदद की, उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा. घटना में गोड़ाडीह के त्रिलोचन महतो (30), रीता देवी (40), लोवाडीह की अंजु देवी (30), अजयगढ़ का गोराई मुंडा (45) व रविन्द्र मुंडा (28) गंभीर रूप से घायल हो गये. अनगड़ा सीएचसी में डॉ विनोद दास ने इनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया. वहीं गोड़ाडीह की शिवानी देवी (30), रीता देवी (40), अनिल महतो (45), लालचंद महतो (40), मलीका देवी (26), सुलोचना देवी (40), रोशना देवी (46), अजयगढ़ की निर्मला देवी (44) का प्राथमिक उपचार कर सीएचसी से छुट्टी दे दी गयी. अधिकतर घायल रांची में दिहाड़ी मजदूरी करने जा रहे थे, ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरों को सवारी वाहन में ठूंस कर ले जाया जाता है, 20 लोगों के बैठने की जगह पर 60-70 लोगों को उपर-नीचे बैठाया व लटकाया जाता है, जिससे मार्ग पर दुर्घटना होती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है