70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को किया जायेगा सम्मानित
रांची. पासवा का छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह 23 जून को हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम, खेलगांव में होगा. इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा कि कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा (सीबीएसई, आइसीएसई और जैक बोर्ड) में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 हजार से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है. पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशन नाथ शाहदेव ने कहा कि सिर्फ सर्वोच्च अंक लाने वाले ही नहीं बल्कि किसी कारण से कुछ नंबर कम लाने वाले विद्यार्थी भी समाज में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं. पासवा के प्रदेश महासचिव डाॅ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पासवा की पूरी टीम इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए तैयार है. राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा ने कहा पासवा वॉलंटियर्स सभी स्कूलों का दौरा कर छात्रों की सूची तैयार कर रही है. इसके लिए पासवा कोर कमेटी की बैठक 16 जून को हाेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है