22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटभोक्ता व पुजारियों ने की फूलखुंदी, झूलन आज

शिव मंडा पूजा समिति इटकी के नेतृत्व में नगर भ्रमण के साथ ही इटकी में मंगलवार को मंडा पूजा शुरू हो गयी.

इटकी.

शिव मंडा पूजा समिति इटकी के नेतृत्व में नगर भ्रमण के साथ ही इटकी में मंगलवार को मंडा पूजा शुरू हो गयी. पूजा के उपासकों द्वारा नगर भ्रमण के अलावा धुआंसी, लोटन सेवा व पूजा का मुख्य अनुष्ठान फूलखुंदी की गयी. देर रात संपन्न फूलखुंदी अनुष्ठान के तहत पूजा के पटभोक्ता छोटू लोहरा व पुजारी पंचम दास के नेतृत्व में उपासकों ने खाली पैर दहकते अंगारों पर चल कर पूजा की सत्यता की परीक्षा दी. इसे देखने के लिए इटकी के मुख्य शिव मंदिर के समीप काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. वहीं रात्रि में भक्ति जागरण लोग जमकर झूमे. पूजा के आयोजन को लेकर शिव मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज लोहरा, अर्पण कुमार, देवेंद्र महतो, अमित महतो, तपेशर, सूरज गोसाई, सुबोध, विक्की सहित अन्य सदस्य सक्रिय रहे. 30 अप्रैल को मंडा मेला व झूलन अनुष्ठान के बाद पूजा का समापन होगा. मौके पर धीरज महली, मंगल लोहरा, बजरंग लोहरा, राम लोहरा, बालकेश्वर महली, शिवम कुमार, बजरंग महली, शक्ति उरांव, महादेव उरांव, सागर महली, बिंदेश्वर महली, बिनीत लकड़ा, संस्कार कच्छप, प्रकाश उराँव, प्रेम उरांव, सुरंतक महली, दुर्गा महली, सूर्या महली, दुर्गा महली सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel