रांची. रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले व्यावसायिक वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ सकती है. ऐसे वाहन मालिकों को 15 दिनों के भीतर रोड टैक्स जमा करने का निर्देश दिया गया है. रोड टैक्स जमा नहीं करने पर नीलामपत्र वाद दायर किया जायेगा. साथ ही ऐसे निजी वाहन मालिकों को भी 15 दिनों का समय दिया गया है, जिनके वाहनों के निबंधन की वैधता 15 साल पूरी हो गयी है. इसके बाद उन्होंने निबंधन का नवीनीकरण नहीं कराया है. ऐसे वाहन मालिकों को रोड टैक्स जमा करने के साथ वाहन के निबंधन का नवीकरण कराने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर उनकी परेशानी बढ़ सकती है. रोड टैक्स जमा नहीं करने और निबंधन नवीनीकरण नहीं कराने पर वाहन को नॉट टू बी ट्रांजेक्टेड कर दिया जायेगा. मतलब यह कि ऐसे वाहनों में कुछ भी नहीं किया जा सकेगा. डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों को 15 दिनों का समय दिया गया है. सीसीएल ने करमटोली व लाइन टैंक तालाब में चलाया स्वच्छता अभियान रांची. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के तहत सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने वन विभाग के सहयोग से करमटोली तालाब एवं लाइन टैंक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया. स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जलाशयों तथा आस-पास के क्षेत्रों से प्लास्टिक एवं अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को हटाया गया. इसका उद्देश्य इन जल स्रोतों की पारिस्थितिकीय स्थिति को बहाल करना तथा उनके सौंदर्य को पुनः स्थापित करना है. इस मौके पर महाप्रबंधक पर्यावरण राजकुमार व महाप्रबंधक वन पीके सिन्हा के साथ-साथ संगीता, जी श्रीनिवास, रजत ठाकुर, स्वाति सिंह, जी विद्या सागर, राजीव कुमार, नितेश सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है