रांची. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के पेइंग वार्ड (बिल्डिंग) में मरीज और उनके परिजनों को सीवरेज का पानी लांघकर जाना पड़ रहा है. बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर ही सीवरेज का पानी जमा है. लोग ईंट रखकर इसे पार कर रहे हैं. सीवरेज का पानी बदबू भी दे रहा है. पुरानी बिल्डिंग या ट्रॉमा सेंटर से भी पेइंग बिल्डिंग में जाने का रास्ता है, लेकिन यह लंबा पड़ता है. पेइंग वार्ड में भर्ती मरीज निजी अस्पतालों की तरह सुविधा लेने के लिए पैसे का भुगतान करते हैं. एक कमरे के लिए प्रतिदिन 1,000 रुपये देने पड़ते हैं, फिर भी वार्ड में सुविधाओं का अभाव है. सीवरेज का पानी ज्यादा परेशान कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है