23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में पीडीएस संचालक की मौत

थाना के गुमला रोड में विनय पतरा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में घायल जहानाबाज के राशन दुकानदार चामा लोहरा (60) की शुक्रवार को देर रात रिम्स पहुंचने के क्रम में मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

थाना के गुमला रोड में विनय पतरा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में घायल जहानाबाज के राशन दुकानदार चामा लोहरा (60) की शुक्रवार को देर रात रिम्स पहुंचने के क्रम में मौत हो गयी. वे लोहरा समाज को जागरूक करने व समाज के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. वे शुक्रवार की रात मंदिर में शृंगार पूजा के बाद अपनी पत्नी रुक्मिणी देवी व नतिनी रेशमी कुमारी के साथ घर लौट रहे थे. तभी मोटरसाइकिल सवार के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका तीन बेटा दीपक लोहर, कर्मपाल लोहरा, मारवाड़ी लोहरा व चार बेटियां सरस्वती देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी विवाहित हैं. जबकि यशोदा कुमारी का विवाह नहीं हुआ है. उनका अंतिम संस्कार बेड़ो मुक्तिधाम में किया गया. उनके बड़े बेटे दीपक लोहरा ने मुखाग्नि दी. इधर उनके निधन पर सांसद प्रतिनिधि जोगेश उरांव, मुखिया लक्ष्मी कोया, विधायक प्रतिनिधि प्रो करमा उरांव, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष बाणी कुमार राय, सुनिल कच्छप, बुधराम लोहरा, सोमरा लोहरा, जुगल बड़ाइक, रीना देवी ने शोक व्यक्त कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

बेड़ो, चामा लोहरा का फाइल फोटो.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel