प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रखंड के बारीडीह गांव स्थित पाड़हा भवन में रविवार को झारखंड वैद्य ब्राह्मण समाज का वार्षिक अधिवेशन हुआ. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष वाणी कुमार रॉय ने की. अधिवेशन में समाज के उत्थान पर चर्चा की गयी. सचिव नित्यानंद रॉय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रतिवेदन में विगत वर्षों में लिये गये प्रस्ताव व उसके निराकरण पर वार्षिक आमदनी तथा कोष वृद्धि पर चर्चा की गयी. कोषाध्यक्ष प्रताप कुमार रॉय ने वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया. अधिवेशन में कई प्रस्ताव लाये गये. जिसमें रक्तदान कराने, समाज का वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करने, समाज की गणना वंशावली समेत करने, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, प्रत्येक अधिवेशन में समाज के प्रतिभाशालियों को सम्मानित करने, कोष वृद्धि करने व त्रैमासिक बैठक करने का प्रस्ताव लाया गया. संचालन धनंजय कुमार रॉय ने किया. अधिवेशन में क्षितिश कुमार रॉय, प्रमोद कुमार रॉय, प्रदीप कुमार रॉय, किशोर कुमार रॉय, सुजीत रॉय, सतन रॉय, नवीन रॉय, नलिन रंजन, देवाशीष रॉय, मुकेश कुमार रॉय, अजीत कुमार रॉय, सौमित्र शर्मा, तपन कुमार रॉय, साधन रॉय, विपिन रॉय, विकास रॉय, राजेश रॉय, स्वरूप रॉय, अनिल रॉय व समाज के लोग मौजूद थे.बेड़ो, अधिवेशन में उपस्थित ब्राह्मण वैद्य समाज के लोग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है