22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : भारतीय दल का लंदन में झारखंड-बिहार के लोगों ने किया स्वागत

सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारत से आया ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल लंदन पहुंचा, पूरे प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका भावपूर्ण और श्रद्धापूर्ण स्वागत किया.

रांची (विशेष संवाददाता). लंदन में यह केवल एक राजनयिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि वह क्षण था, जिसने हर प्रवासी भारतीय के हृदय को गहराई से झकझोर दिया. जैसे ही सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारत से आया ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल लंदन पहुंचा, पूरे प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका भावपूर्ण और श्रद्धापूर्ण स्वागत किया. यह प्रतिनिधिमंडल न केवल पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोषों के दुःख को लेकर आया, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों की अडिग इच्छाशक्ति को भी अपने साथ लेकर आया. इस दल ने ब्रिटिश मंत्रियों, सांसदों, थिंक टैंक्स और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर एक स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में डी पुरंदेश्वरी (भाजपा), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उद्धव गुट), गुलाम अली खटाना (नामांकित सांसद), अमर सिंह (कांग्रेस), समीक भट्टाचार्य (भाजपा), एमजे अकबर (पूर्व केंद्रीय मंत्री) व पंकज शरण (पूर्व राजदूत) शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कुलदीप सिंह शेखावत, प्रशांत कुमार (संयोजक ओएफबीजेपी यूके-बिहार व झारखंड), लक्ष्मी कुमारी (ब्रिटेन में भारत की सांस्कृतिक राजदूत एवं सामुदायिक नेत्री), कुलदीप सिंह शेखावत शामिल थे. प्रशांत कुमार ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम भारत के वे बेटे-बेटियां हैं, जो विदेश में रहते हैं, पर हर शहीद के परिवार का दर्द हमारे हृदय में है. ऑपरेशन सिंदूर हमारी सामूहिक गर्जना है. आतंकवाद के खिलाफ. यह हमारा वादा है अपने वतन से कि हम भले ही भौगोलिक रूप से दूर हों, पर हमारा दिल भारत के साथ धड़कता है और हम हमेशा प्रहरी बने रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel