रांची. राजधानी रांची को नया लुक देने में फ्लाइओवरों की बड़ी भूमिका है. मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर, कांटाटोली फ्लाइओवर और उद्घाटन के इंतजार में खड़ा रातू रोड का एलीवेटेड कॉरिडोर, इन सबने शहर की रफ्तार के साथ-साथ उसकी शान भी बढ़ा दी है. नया बना मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर अब रांची की पहचान बनता जा रहा है. इसके नीचे डोरंडा पोस्ट ऑफिस, जैप और वन विभाग की दीवारों पर कलाकारों की शानदार पेंटिंग चल रही है. मजदूर और पेंटर चिलचिलाती धूप में भी शहर को सजाने में जुटे हैं. लेकिन, कुछ लोग इस खूबसूरती को गंदगी से मिटाने पर तुले हैं.
जहां पेंटिंग, वहीं पान की पीक
फ्लाइओवर की दीवारों पर एक तरफ कलाकार ब्रश से रंग भर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ असभ्य लोग पान-गुटखा की पीक थूक रहे हैं. जगह-जगह लाल धब्बों ने नये फ्लाइओवर की दीवारों को बदरंग कर दिया है. कलकार रंग भरता है, तो अगली सुबह फिर गंदगी मिलती है. सिविक सेंस जैसे शब्द इन लोगों की डिक्शनरी में ही नहीं है.फ्लाइओवर बना अड्डा
यह फ्लाइओवर देखने में जितना आकर्षक है, उतना ही अब युवाओं का अड्डा भी बनता जा रहा है. शाम ढलते ही युवक-युवतियों की भीड़ यहां जुटने लगती है. बैठकी, बातचीत और कई बार ऐसी हरकतें, जो राह चलते लोगों को असहज कर देती हैं. खासकर महिलाएं और बुजुर्ग यहां से गुजरने में कतराने लगे हैं. घास भी नहीं बच रही हैरातू रोड फ्लाइओवर के नीचे सजावटी घास और पौधे लगाये जा रहे हैं. मजदूर मेहनत कर रहे हैं, सरकार पैसा खर्च कर रही है. लेकिन कुछ लोग घास उखाड़ कर ले जा रहे हैं, मानो यह उनकी पुश्तैनी संपत्ति हो. रांची को सुंदर बनाने का सपना जब कुछ लोगों की गैरजिम्मेदारी से टकराता है, तो सवाल उठता है कि हम क्या वाकई स्मार्ट सिटी बनने के काबिल हैं?फ्लाइओवर गंदा किया तो होगी कार्रवाई
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि फ्लाइओवर को लोगों की सुगमता के लिए समर्पित किया गया है. सोहराई पेंटिंग और कलाकृति बनाकर स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें समाज के लोगों के सहयोग की अपेक्षा है. अगर पान का पीक डालकर फ्लाइओवर को गंदा किया जायेगा तो प्रशासन कार्रवाई को विवश होगा. जुर्माना लगाया जायेगा. निगम से सख्ती का निर्देश दिया जायेगा. युवा संयमित रहें, नहीं तो अश्लीलता पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है