22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : समाज तोड़नेवालों की सरकार बनेगी या जोड़नेवालों की, जनता देगी जवाब : कल्पना

कल्पना सोरेन ने बेरमो, शिकारीपाड़ा, जामा, सारठ व रामगढ़ में की जनसभा. कहा : मंईयां सम्मान योजना से लाखों महिलाओं के खाते में राशि खटाखट जा रही है, जो हेमंत सोरेन की सोच है.

रांची.

कल्पना सोरेन ने बेरमो, शिकारीपाड़ा, जामा, सारठ व रामगढ़ में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में शनिवार को जनसभा को संबोधित किया. कल्पना सोरेन ने विभिन्न सभाओं में कहा कि भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा कर जनता को दिग्भ्रमित करते रहें. लेकिन, अब इन्हें यहां की जनता समझ चुकी है. आज मंईयां सम्मान योजना से लाखों महिलाओं के खाते में राशि खटाखट जा रही है, जो हेमंत सोरेन की सोच है.

कल्पना ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र की भाजपा सरकार ने जेल भेज दिया था. लेकिन, राज्य की जनता के आशीर्वाद से फिर हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन जनता की सेवा में लग गये हैं. उन्होंने कहा कि अब झारखंड की जनता को जवाब देना है कि वह समाज को तोड़ने वालों की सरकार बनेगी या जोड़ने वालों की. कल्पना ने कहा कि राज्य की माताओं, बहनों के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया महागठबंधन की सरकार जो भी योजना लेकर आती है, भाजपा के पीआइएल गैंग वाले लोग पीआइएल दर्ज कराते हैं. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पीएलआइ दर्ज कराया गया. लेकिन, हाइकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इससे उन्हें मुंह की खानी पड़ी. झारखंड के कोई भी योजना भाजपा को हजम नहीं हो रहा है.

दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना में 2500 रुपये

राज्य में इंडिया गठबंधन की पुन: सरकार बनती है, तो दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना में 2500 रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हजारों स्कूलों को बंद किया. लेकिन, हमलोग सीएम एक्सीलेंस स्कूल खोलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड एवं 1932 खतियान पारित कर केंद्र में भेजते हैं और केंद्र सरकार उस फाइल को दबा कर बैठ जाती है. राज्य में अगर विकास की गति को टॉप पर ले जाना है, तो पुन: हेमंत सोरेन की सरकार बनानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel