बुढ़मू.
शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें दो दिवसीय मंडा पूजा करने का निर्णय लिया गया. 28 मई को फूलखुंदी और 29 मई को झूलन सह मेला का आयोजन करने पर सहमति बनी. फूलखुंदी की रात में झूम बैंड म्यूजिकल ग्रुप सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. जिसमें इग्नेश, चिंता देवी, सुमन गुप्ता, कयूम अब्बास, नीतीश कच्छप, हुलास महतो जैसे कलाकार नृत्य व संगीत से सबका मनोरंजन करेंगे. झूलन के दिन भी डांस कार्यक्रम होगा. मंडा के सफल आयोजन के लिए कमेटी गठित की गयी. जिसके अध्यक्ष लगनू साहू, मुख्य संरक्षक हरदेव साहू, संरक्षक कृष्ण कुमार, बीरबल साहू, ओमप्रकाश सिंह, प्रकाश साहू, गोवर्धन लोहरा, उपाध्यक्ष जय साहू और नंदलाल साहू, सचिव प्रदीप साहू, रामेश्वर साहू और दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज गोस्वामी, रामनाथ साहू और दिनेश साहू का चयन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है