21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, मामला दर्ज

तुपुदाना इलाके में युवती ने एक शादीशुदा व्यक्ति पर धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए तुपुदाना ओपी में केस दर्ज कराया

हटिया.

तुपुदाना इलाके में युवती ने एक शादीशुदा व्यक्ति पर धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए तुपुदाना ओपी में केस दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने उसे शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और उसे छोड़कर भाग गया. जब युवती ने युवक को शादी करने को कहा, तो उसने इनकार कर दिया. युवती का यह भी आरोप है कि मुकेश कुमार पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. उसने युवती को यह बात छुपाई और उसे धोखे में रखा. युवती ने मुकेश पर उससे गाड़ी खरीदने के नाम पर एक लाख रुपए लेने का भी आरोप लगाया. युवती ने मैरेज के लिए कोर्ट में फार्म भरा और मुकेश को शादी के लिए कोर्ट में तीन बार बुलाया, लेकिन वह एक बार भी नहीं आया. युवती ने जो सामान खरीदा था, मुकेश उसे भी लेकर भाग गया. मामले में युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप, प्राथमिकी

अनगड़ा.

चिलदाग पंचायत के लालगढ़ निवासी एक युवती ने अनगड़ा थाना में अपने प्रेमी के खिलाफ यौन शौषण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती ने मामले में रोहित महतो (पिता तीर्थलाल महतो, ग्राम लाली कोईनारटोली, थाना नामकोम) को आरोपी बनाया है. युवती ने पुलिस को बताया कि रोहित से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये डेढ़ महीने पूर्व हुई थी. उसने शादी का प्रलोभन दिया व युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाये व बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि युवती के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती का शुक्रवार को मेडिकल जांच करायी जायेगी. पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel