रांची. रांची नगर निगम प्रशासक संदीप सिंह ने स्वच्छता टीम के कार्यों की समीक्षा की. साथ ही महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये. जिसके अनुसार अप्रैल माह से मिक्स कूड़े का उठाव पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. एक अप्रैल से नगर निगम की ओर से किसी भी परिस्थिति में मिक्स कूड़े का संग्रहण नहीं किया जायेगा. यदि कोई नागरिक या प्रतिष्ठान बार-बार निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा. इसके लिए कार्रवाई भी की जायेगी. जिसमें निर्देशों का पालन नहीं करने वालों का वाटर कनेक्शन बंद किया जायेगा. नगर निगम द्वारा दी जानेवाली यूटिलिटी सेवाएं निलंबित की जायेंगी और कूड़े का उठाव बंद कर दिया जायेगा. इसके अलावा भी कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, नगर प्रबंधक, सैनिटरी इंस्पेक्टर, मेसर्स स्वच्छता कॉरपोरेशन एवं मेसर्स ज़ोंटा के प्रतिनिधि, पीएमसी एवं अन्य निगम कर्मी उपस्थित रहे.
स्रोत पर ही गीला एवं सूखा कूड़ा अलग करने का निर्देश
प्रशासक ने निर्देश दिया है कि हर घर, दुकान, प्रतिष्ठान और बल्क वेस्ट जनरेटर से गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग संग्रहित किया जाये. इसके लिए व्यापक एक्शन प्लान तैयार किया जाये और इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. नगर निगम द्वारा कूड़ा संग्रहण की प्रक्रिया के प्राइमरी व सेकेंडरी कलेक्शन और एमटीएस से लेकर झिरी डंपिंग साइट तक प्रभावी रूप से मॉनिटर करने के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. इस टीम में सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सैनिटरी इंस्पेक्टर और सुपरवाइजर शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है