27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीआइटी सिंदरी के 597 में से 467 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट

बीआइटी सिंदरी के सत्र 2023-24 में अध्ययनरत फाइनल इयर के विद्यार्थियों ने पहले चरण की प्लेसमेंट प्रक्रिया में रिकॉर्ड बनाया है.

सीएस इंजीनियरिंग के एक छात्र को सर्वाधिक 20 लाख रुपये का पैकज

रांची़ बीआइटी सिंदरी के सत्र 2023-24 में अध्ययनरत फाइनल इयर के विद्यार्थियों ने पहले चरण की प्लेसमेंट प्रक्रिया में रिकॉर्ड बनाया है. संस्था के कुल 10 ब्रांच में शामिल 680 विद्यार्थी में से 597 विद्यार्थी प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुए थे. इनमें से 467 से अंतिम रूप से विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अपनी जगह बनायी हैं. पहले चरण की प्लेसमेंट प्रक्रिया में संस्था ने वन स्टूडेंट वन जॉब का लक्ष्य तय किया था. इसमें सफलता मिली. संस्था के करियर डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन डॉ घनश्याम ने बताया कि प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से सर्वाधिक 85 विद्यार्थियों ने नौकरी हासिल की. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग संकाय के एक छात्र ने सर्वाधिक 20 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल किया. वहीं, प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों ने औसत वार्षिक पैकेज नौ लाख रुपये हासिल किये हैं. शेष विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया जारी है, जो अगस्त माह तक चलेगी. इसके बाद सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट में शामिल किया जायेगा.

इन संकायों का प्रदर्शन बेहतर

प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय से 95 विद्यार्थी कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हुए, इनमें से 85 को सफलता मिली. वहीं, मेकैनिकल इंजीनियरिंग के 95 में से 83, सिविल इंजीनियरिंग के 80 में से 46, सीएस के 33 में से 24, आइटी के 37 में से 25, इसीइ के 45 में से 28, मेटलर्जिकल के 56 में से 50, माइनिंग के 41 में से 29, केमिकल इंजीनियरिंग के 83 में से 69 और प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के 36 में से 28 विद्यार्थी अपनी नौकरी पक्की करने में सफल रहे.

Read More : Jharkhand News : BIT Sindri के 63 प्राध्यापकों की नौकरी पर मंडराये संकट के बादल, जानिए क्या है इसकी बड़ी वजह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel