सिल्ली. रांची के आर्याकुलम स्कूल परिसर में आयोजित अस्मिता वुशु लीग में सिल्ली के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सिल्ली के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, 9 रजत एवं 7 कांस्य पदक जीत कर सिल्ली बिरसा मुंडा वुशु सेंटर ओवरऑल चैंपियन बनाया. कोच वाहिद अली ने बताया कि युवा मामले और खेल विभाग भारत सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 13 जुलाई को आयोजित इस प्रतियोगिता में रांची जिले के विभिन्न स्कूलों एवं क्लबों के विभिन्न वर्ग की 350 महिला प्रतिभागी शामिल हुई थीं, जिसमें सिल्ली की खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता. सेंटर के संरक्षक सुदेश कुमार महतो, गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, ब्रजेश प्रसाद, कोच प्रशांत गोराई ,रामपुर वुशु सेंटर के कोच त्रिलोचन बेदिया, मनोज भोगता, आर्चरी कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो समेत स्थानीय खेल प्रेमियों ने बधाई दी.
ये हैं पदक विजेता खिलाड़ी
मांडवी कुमारी, सोनका कुमारी, होलिका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रियांशी कर, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, उषा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, अंकिता कुमार, ज्योति कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं रजत पदकविजेता रहीं रिया कुमारी, मनीषा कुमारी, सिम्मी कुमारी, सुषमा कुमारी, काजल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, शिल्पी कुमारी, आर्या रानी, दीपिका कुमारी व कांस्य पदक विजेता रहीं खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, बेबी कुमारी, निशा कुमारी, चंपा कुमारी, प्रीति कुमारी, सुलेखा कुमारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है