23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी को देश से मांगनी पड़ेगी माफी, झारखंड कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने क्यों कही ये बात?

Subodh Kant Sahai on ED summons to Jharkhand CM Hemant Soren|पार्टियों को पाला बदलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है. यह हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हमने अभी-अभी गणतंत्र दिवस मनाया है. लेकिन, जिस तरह से सरकारों को बदला जा रहा है, यह घातक है.

Subodh Kant Sahai on ED summons to Jharkhand CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बीच चिट्ठियों के आदान-प्रदान और हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम के अधिकारियों के पहुंचने के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और ईडी पर हमला बोला, तो प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज नहीं तो कल माफी मांगनी पड़ेगी. सुबोधकांत सहाय ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मीडिया में यह खबर फैलाई गई कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोई अता-पता नहीं है. वह ट्रेसलेस हैं.

ढह गया है भारत का फेडरल स्ट्रक्चर

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत का फेडरल स्ट्रक्चर पूरी तरह से ढह गया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी होगी, क्योंकि इस लोकतंत्र में राज्यों की सरकारें बदली जा रहीं हैं. पैसे के दम पर सरकारें बदल रहीं हैं. पार्टियों को पाला बदलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हो रहा है. यह हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. हमने अभी-अभी गणतंत्र दिवस मनाया है. लेकिन, जिस तरह से सरकारों को बदला जा रहा है, यह घातक है.

Also Read: PHOTOS: हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की टीम, जमशेदपुर में झामुमो ने एनएच-33 को किया जाम
डर दिखाकर या पैसे के दम पर बदल रहीं सरकारें : सुबोधकांत सहाय

अगर डर दिखाकर या पैसे के दम पर सरकारों को बदला जाएगा, तो यह देश कैसे बचेगा. हमारा देश सहभागिता से चलता है. अगर पूरी शक्ति एक व्यक्ति के हाथ में आ जाएगी, अगर पूरा देश एक ही व्यक्ति चलाएगा, तो पूरा सिस्टम कोलैप्स कर जाएगा. संसद खत्म हो जाएगी, राज्य खत्म हो जाएंगे. मुझे नहीं मालूम वे कैसा देश बनाना चाहते हैं, इस देश को किस ओर ले जाना चाहते हैं. लेकिन, मैं इतना जरूर कहूंगा कि पीएम मोदी को एक दिन इसके लिए पछतावा होगा.

Also Read: हेमंत सोरेन की तरफ से ईडी को ई-मेल : 31 जनवरी को एक बजे आवास पर करें पूछताछ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel