21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी आज झारखंड में, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, 19 IPS समेत इतने अफसर तैनात

रांची एयरपोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती के साथ-साथ पेट्रोलिंग की भी विशेष व्यवस्था की गयी है.

रांची : प्रधानमंत्री के रांची में आगमन और गुमला, पलामू व चाईबासा में कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैनाती पूरी कर ली गयी है. चारों जिलों में कुल 19 आइपीएस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 99 एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी तैनात किये गये हैं. हर कार्यक्रम स्थल पर करीब दो हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसमें इंस्पेक्टर से लेकर सब इंस्पेक्टर और एएसआइ के अलावा आरक्षी भी शामिल हैं. इधर, प्रधानमंत्री के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से निकल कर हरमू बाइपास होते हुए राजभवन आगमन के दौरान भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए रांची सड़क के दोनों ओर कट, जहां से मुख्य सड़क पर गाड़ियों का आवागमन होता है, पर दोनों ओर से बैरिकेडिंग की गयी. वहीं, जिन जगहों से आमलोगों के प्रवेश की संभावना है, वहां भी बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सड़क के दोनों ओर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. एयरपोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती के साथ-साथ पेट्रोलिंग की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. मार्ग में स्थित ऊंचे भवनों की जांच कर सुरक्षा में जवान तैनात किये गये हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को तैनात जवानों और पुलिस अफसरों को सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर ब्रीफिंग भी की गयी.

Also Read: आज चाईबासा में पीएम की सभा, शाम में पहुंचेंगे रांची

ऊंची इमारतों पर रहेंगे जवान :

प्रधानमंत्री की आगमन को लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. गुरुवार को सुरक्षा में लगे आइपीएस अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवान धुर्वा स्थित विस्थापित भवन के प्रांगण में इकट्ठा हुए. यहां आइजी पंकज कंबोज, डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने जवानों को सुरक्षा से सबंधित जानकारी दी.

एसपीजी व रांची पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, शहर में नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची. रांची जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्ते को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. यानी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक से हरमू चौक, हरमू रोड, रातू रोड चौराहा होते हुए राजभवन तक 500 मीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं, इन सभी इलाकों में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गयी है. इधर, एसपीजी और रांची पुलिस ने एयरपोर्ट से राजभवन तथा राजभवन से एयरपोर्ट तक मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल एयरपोर्ट में शाम छह बजे शुरू हुआ और 15 से 20 मिनट में सुरक्षा काफिला राजभवन पहुंच गया. राजभवन के पास थोड़ी देर रहने के बाद अंधेरा होने पर एसपीजी सहित सुरक्षा का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. इस काफिला में एसपीजी के साथ फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बुलेट प्रूफ वाहन सहित हथियार बंद अर्धसैनिक बल के जवान शामिल थे.

भाजपा कार्यकर्ता चौक-चौराहों पर करेंगे पीएम का स्वागत

रांची: प्रदेश भाजपा ने रांची में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, प्रदेश भाजपा कार्यालय, हरमू रोड, भाजपा माता चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहे पर पीएम के स्वागत के लिए तैयार रहेंगे. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महासचिव व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने दी. श्री साहू गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह झारखंड का सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. इसको लेकर आम जनता व पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel