22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड आने से पहले 25 जनवरी को नए वोटर्स को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि युवा मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह है. सिर्फ झारखंड में 50 लाख नए मतदाता अब तक जुड़ चुके हैं. ये लोग झारखंड में भी सरकार बदलने के लिए तैयार हैं. नए मतदाता वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नई कहानी लिखने के लिए तैयार हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को झारखंड आ रहे हैं. इससे पहले 25 जनवरी को वह मतदाता दिवस पर नए वोटर्स को संबोधित करेंगे. मतदाता सम्मेलन की तैयारी झारखंड में शुरू हो चुकी है. झारखंड प्रदेश भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संताल परगना के साहिबगंज में बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. उनके साथ संवाद करेंगे. मरांडी ने बताया कि पूरे देश में 5,000 जगहों पर कार्यक्रम होंगे, जहां नए मतदाता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में नव मतदाता सम्मेलन होना है. इस सम्मेलन में लाखों युवा जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनेंगे. उन्होंने कहा कि नए मतदाता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है. इस अवसर पर उन्होंने नवमतदाताओं के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर 7820078200 भी जारी किया.

झारखंड में जुड़े 50 लाख नए मतदाता : बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि युवा मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह है. सिर्फ झारखंड में 50 लाख नए मतदाता अब तक जुड़ चुके हैं. ये लोग झारखंड में भी सरकार बदलने के लिए तैयार हैं. नए मतदाता वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नई कहानी लिखने के लिए तैयार हैं. नए मतदाता इस बार अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला भी बोला. कहा कि भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को नए मतदाता जवाब देने के लिए आतुर हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो वादाखिलाफी की थी, उससे युवाओं में रोष है. वे इसका बदला लेने के लिए तैयार हैं.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को आएंगे धनबाद, बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई घोषणा
बाबूलाल मरांडी ने जारी किया नवमतदाता रजिस्ट्रेशन नंबर

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने रजिस्ट्रेशन नंबर जारी करने के बाद कहा कि सभी वोटर 7820078200 पर मिस्ड कॉल करें और खुद को पंजीकृत करवा लें. साहिबगंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबूलाल मरांडी के साथ राजमहल के विधायक अनंत ओझा, भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसलय तिवारी भी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी की कार के आगे जब अचानक आ गयी एक महिला, जानिए फिर क्या हुआ?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel