रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने शनि राम हत्याकांड में संदिग्ध आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस को आरंभिक जांच के दौरान जानकारी मिली है कि हत्याकांड को अंजाम ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक के किनारे अड्डाबाजी करने वाले आरोपियों ने अंजाम दिया है. अड्डाबाजी में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों के नाम के बारे भी जानकारी पुलिस को मिली है. जिनके तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है. मालूम को कि एक युवक की हत्या रेलवे ट्रैक के किनारे सिर को पत्थर से कूचकर कर दी गयी थी. घटना की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक मनीटोला नीम चौक निवासी शनि राम है. इसके बाद पुलिस सोमवार को उसके परिजनों से शव की पहचान कराने के बाद शव उन्हें शव सौंप दिया था. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है