रांची. ओरमांझी थाना क्षेत्र के सुदूर जावाबेड़ा गांव से पुलिस धीरज बेदिया नामक युवक को 17 मई की शाम सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठा कर थाना ले गयी. रविवार को उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. इससे पहले धीरज बेदिया को पुलिस की वर्दी में उठाने की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली, तब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने किसी युवक को उठाने से इंकार कर दिया. धीरज की मां आसो देवी ने इसकी जानकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा को भी दी. धीरज की पत्नी ने बताया कि कुछ लोग धीरज को मारपीट कर गाड़ी में बैठाकर ले गये हैं. जिस वाहन से लेकर गये हैं, उसमें कहीं पुलिस नहीं लिखा हुआ था. इधर, युवक के गायब होने पर इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद थाना से पुलिस उनके गांव पहुंची. ओरमांझी पुलिस ने कहा कि धीरज बेदिया शराब पीकर नशे में बदमाशी कर रहा था, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे हिरासत में लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है