प्रतिनिधि, सिल्ली.
मुरी आरपीएफ पुलिस ने जांच के दौरान टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस से 10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल और 600 रुपये नकद भी जब्त किये हैं. गांजा की कीमत एक लाख रुपये बताया जाता है. गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम मनजीत सिंह बताया है. वह उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहनेवाला है. उसने पुलिस को बताया कि वह 30 मई को जमशेदपुर के बारीडीह निवासी से 10 किलो गांजा खरीद कर कानपुर के एक व्यक्ति को देने जा रहा था. आरपीएफ पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद व्यक्ति को शनिवार को मुरी जीआरपी को सौंप दिया है. जीआरपी में इस संबंध में कांड संख्या 03/2025 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है. अभियान में आरपीएफ अधिकारी पवन कुमार, बसंता मलिक, रवि शंकार, कुमार कौशल, डीके जितरावल सहित आरपीएफ कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है