23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने व्यक्ति का शव बरामद किया

रांची-लोहरदगा रेलवे ट्रैक पर इटकी थाना क्षेत्र के कुंदी गांव स्थित देवी मंडप के समीप से पुलिस ने शव बरामद किया है.

इटकी.

रांची-लोहरदगा रेलवे ट्रैक पर इटकी थाना क्षेत्र के कुंदी गांव स्थित देवी मंडप के समीप से पुलिस ने शव बरामद किया है. शव की पहचान कुंदी निवासी रवींद्र तिग्गा (41) पिता स्व महादेव तिग्गा के रूप में की गयी. ग्रामीणों के अनुसार मृतक के परिवार में बुधवार की रात चचेरे भाई की शादी निर्धारित थी. समारोह में रवींद्र रात करीब 12.30 बजे तक मेहमानों को खाना खिलाया. इसके के बाद से वह गायब हो गया. वह कहां गया किसी को कुछ पता नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह घर से करीब 250 मीटर की दूरी पर देवी मंडप के समीप रेलवे लाइन के बगल में उसका शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मृतक के माथे से बांयी आंख और नाक के बीच गहरे जख्म के निशान मिले हैं तथा बाएं बाजू और हाथ की उंगली में भी चोट के निशान हैं. मृतक की पत्नी बाशी तिग्गा के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थित स्पष्ट हो पायेगा. इधर पोस्टमार्टम के बाद आदिवासी रीति-रिवाज से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel