इटकी.
पुलिस ने एनएच-23 रांची-गुमला मार्ग में इटकी थाना क्षेत्र स्थित रागिनी पेट्रोल पंप से 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे शुक्रवार को एक शव बरामद हुआ है. शव की पहचान विशाल सिंह (30) पिता विकाश सिंह के रूप में की गयी है. मृतक प्रोफेसर कॉलोनी लालपुर रांची का निवासी बताया गया है. सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. इस संबंध में मृतक के पिता विकास सिंह ने उसके ससुर मनोज सिंह व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार विशाल अपने ससुराल बेड़ो में रहता था. पुलिस माले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है